Wednesday, February 4, 2009

हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमाँ, लेकिन फिर भी कम निकले

निकलना खुल्द से आदम का सुनते आये हैं लेकिन
बहुत बे-आबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले

मगर लिखवाये कोई उसको खत तो हमसे लिखवाये
हुई सुबह और घर से कान पर रखकर कलम निकले

मुहब्बत में नहीं है फ़र्क जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले

7 comments:

इस्लामिक वेबदुनिया said...

आपका तहे दिल से स्वागत

Dr. Virendra Singh Yadav said...

blog ki is jadoogary nagari me apka swagat hai

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

hasarate dabane ko gaye the majboor,ek nai jaga ke aaye hain. narayan narayan

Journalist said...

उत्तम! ब्लाग जगत में पूरे उत्साह के साथ आपका स्वागत है। आपके शब्दों का सागर हमें हमेशा जोड़े रखेगा। कहते हैं, दो लोगों की मुलाकात बेवजह नहीं होती। मुलाकात आपकी और हमारी। मुलाकात यहां ब्लॉगर्स की। मुलाकात विचारों की, सब जुड़े हुए हैं।
नियमित लिखें। बेहतर लिखें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। मिलते रहेंगे।

अभिषेक मिश्र said...

गजल अच्छी चुनी आपने. स्वागत.

Sanjay Grover said...

ye ghazal to kaafi puraani hai! aapki umra to itni nahiN lagti dekhne meN. ya photo purana hai? kahiN aapka Naam Mirza Ghalib to nahiN !?!!

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर…आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।